गतका समर कैंप 2024 के समापन समारोह में शामिल होंगे MLA देवेंद्र व रिकेश

भिलाईनगर।सेक्टर 2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गतका ग्राउंड में 15 जून शाम 5:00 बजे गतका समर कैंप 2024 का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्य अतिथि भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक रिकेश सेन, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नीरज पाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में HTC के संचालक इंद्रजीत सिंह (छोटू ),समाजसेवी जी सुरेश बाबे, सेक्टर 2 की पार्षद साधना सिंह,समाज सेविका कुलवंत कौर ,सेक्टर 2 की पार्षद नोमिन साहू, पूर्व CEO छत्तीसगढ़ मुस्लिम बोर्ड सीएस बाजवा, बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर गरेवाल ,दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग कल्पना स्वामी सहायक संचालक खेल दुर्ग,ये अतिथि होंगे ।उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत , सिक्ख यूथ फोरम ,अजीत खालसा गतका एकेडमी एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा ।कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसकी अपील जसवीर सिंह चहल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत, जसवंत सिंह खालसा (महासचिव) सुच्चा सिंह रंधावा अध्यक्ष सिख यूथ फोरम ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!