वाय सेप ओवर ब्रिज से SF बटालियन तक कटर बाज चोरों ने उड़ाए 5 होर्डिंग

मामले की शिकायत स्मृति नगर चौकी में की गई|

सुशासन की सरकार में पुलिस विभाग के सामने अज्ञात कटर बाज़ साय साय उड़ा रहे हैं होर्डिंग|

भिलाई।भिलाई शहर में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि विज्ञापन एजेंसी के लगे हुए प्रमुख मार्गो में होर्डिंग को काट कर ले जा रहे हैं। तो सीधे तौर पर पुलिस गस्त पर प्रश्न चिन्ह बनता है ।क्योंकि होर्डिंग बोर्ड बड़े-बड़े एंगल व लोहे का उपयोग होता है। यह सारे काम को अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर और सिलेंडर से देर रात तक अंजाम दिया जा रहा है ।

चोरों के हौसले इतने बुलंद है ,कि वह दिन में भी हाथ साफ करने के से पीछे नहीं है ,ऐसा ही एक मामला स्मृति नगर चौकी पुलिस में मारुति एडवरटाइजर्स जोकि दुर्ग भिलाई की पॉपुलर विज्ञापन एजेंसी है उनके चार से पांच होर्डिंग बोर्ड अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर ले गए सारा वाकया वाय सेप ओवर ब्रिज से SF बटालियन के बीच में हुआ है ।यहां ये बताना लाजिमी होगा कि उक्त चोरी हुए सारे बोर्ड की कीमत 4 से 5 लाख संचालक द्वारा बताई जा रही है ।चुकी होर्डिंग बड़े अधिक हाइट में होता है साथ ही जिन अज्ञात चोरों इस आंधी तूफान में इस घटना को अंजाम दे रहे है ।वह भी इस हादसे का शिकार हो सकते है । सुशासन की सरकार में SF बटालियन जो कि पूरे पुलिस महकमे से घिरा हुआ है ।आम फोर्स का आना-जाना लगा रहता है उसके बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह लगातार होर्डिंग के बड़े-बड़े एंगल काट कर ले जा रहे हैं। आखिर काट के ले जाने के बाद ये किस कबाड़ी के यहां खपा रहे है । यह पुलिस जांच का बड़ा विषय है पुलिस को चाहिए की रात्रि कालीन गस्त में और मुस्तेदी दिखानी चाहिए ताकि कटर बाज चोर पकड़े जा सके ।जिसकी की संपत्ति का नुकसान हो रहा है,उसे राहत महसूस हो। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला स्वयं मोटरसाइकिल से गस्त कर रहे हैं,जवानों को भी गस्त कर रहे हैं। उसके बावजूद भी शहर में अज्ञात कटर बाज चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। दुर्ग पुलिस की चुनौती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!