भिलाई। लोकसभा 2024 के चुनाव में दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल जी के द्वारा ऐतिहासिक जीत दर्ज किए जाने तथा देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद में खुशी की लहर व्याप्त है ।छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद अपनी खुशियों को साझा करने के लिए सिरसा गेट चौक भिलाई–3 में राहगीरों व जनता को चना खिलाकर व शरबत पिला कर उत्साह मनाये।छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से चना व शरबत वितरण किये।इस अवसर पर भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने कहा कि भोजपुरी परिषद के द्वारा रचनात्मक व सेवा कार्यों के माध्यम से खुशियां मनाई जाती है, विजय बघेल के रिकार्ड मतों की जीत में हमारे परिषद की भी अहम भूमिका रही है राष्ट्र की विकास, एकता और अखंडता के लिए मोदी जी समर्पित होकर कार्य कर रहे है ।
हम अपनी खुशियों को मानव सेवा करके मना रहे। भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री प्रेम लाल साहू ने कहा कि भोजपुरी परिषद के द्वारा किए जा रहे यह कार्य बहुत ही अनुकरणीय है, सेवा कार्य कर खुशियां मनाना अन्य सामाजिक संस्था के लिए सीखने वाली है। भोजपुरी परिषद के द्वारा हमेशा से सेवा व रचनात्मक कार्य किया जा रहा।इस अवसर पर बी पी सिंह, मुख्य संरक्षक संजय ओझा, मोती लाल बैठा, मुकेश राय, सनोज कुमार चौधरी, मनोज चौधरी, रामनिवास पांडे, सत्य प्रकाश शर्मा, हामिद अहमद शाह, खिलावन सिंह चौहान, पी एम शर्मा, डी वेंकट राव, वेद प्रकाश पांडे, डी नारायण रेड्डी, ओम प्रकाश शर्मा, रवि नहार, राम प्रवेश, संतोष यादव, समीर अग्रवाल, अनिल पासवान, संदीप पाली, रतन पोद्दार, मनोज सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित थे।