- समाज के द्वारा की जा रही सीबीआई जांच की मांग जायज
भिलाई। भिलाई नगर विस क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने बलौदाबाजार क्षेत्र में हुई घटना पर राज्य सरकार से मांग की है कि किसी भी बेगुनाह पर कार्यवाही न की जाए और जो दोषी है उन्हें पकड़ा जाए। सतनामी समाज शांतिप्रिय समाज है। बलौदाबाजार में हुई घटना पर बहुत दुख व्यक्त किया है। धरने पर बैठे सतनामी समाज की माताएं,बहने व युवा साथियों के द्वारा कल जो हुई आगजनी,तोड़फोड़ की घटना है उससे कोई लेना देना नही है। सतनामी सतनामी समाज जिस सीपीआई की मांग कर रहा है। उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। जैतखाम को जो काटा गया है, सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए। निर्दोष कोई भी न फंसे यही मेरी सरकार से मांग है। श्री यादव ने आगे कहा कि सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं समाज के सभी लोगों से मैं अपील करता हूं की वे शांति सद्भावना बनाएं रखे और शासन-प्रशासन को अपना सहयोग करें।