मुस्लिम सांसदों के मामले में यूपी नंबर 2, INDIA अलायंस के 5 नेता जाएंगे संसद

देश की लोकसभा में इस बार देशभर से कुल 25 मुस्लिम सांसद जीतकर पहुंचे हैं.

इनमें यूपी से बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देश की संसद में अब एक नई तस्वीर दिखाई देगी. लोकसभा में इस बार 25 मुस्लिम सांसद जीतकर पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश की भी इसमें बड़ी भूमिका है. यूपी से भी कई ऐसे मुस्लिम उम्मीदवार रहे जो लोकसभा चुनाव जीतकर देश की संसद में पहुंचे हैं|

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इनमें गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी ने 124861 के अंतर से बीजेपी के पारसनाथ राय को हरा दिया और संसद में पहुंच गए हैं. कैराना सीट से सपा मुस्लिम प्रत्याशी इकरा हसन, संभल से सपा उम्मीदवार जियाउर रहमान बर्क और रामपुर सीट से मुहिबुल्लाह में जीत दर्ज की. सपा से चारों मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की और संसद में पहुंचे हैं|
 
यूपी से पांच मुस्लिम सांसद चुने गए
वहीं यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने जीत दर्ज की है. इमरान मसूद को सहारनपुर में 547967 वोटों मिले. इस तरह अब उत्तर प्रदेश से पांच मुस्लिम सांसद देश की संसद में अपनी आवाज उठाएंगे|

लोकसभा में सबसे ज़्यादा मुस्लिम सांसद पश्चिम बंगाल से पहुंचे हैं. पश्चिम बंगाल की जंगीपुर, बहरामपुर, मुर्शिदाबाद, बशीरहाट, माल्दा दक्षिण और उल्बेरिया छह सीटों से मुस्लिम उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इस तरह बंगाल से छह, यूपी के पांच, जम्मू-कश्मीर से 3, केरल से तीन, असम से दो, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटक, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप और तमिलनाडु से एक-एक मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे हैं|

लोकसभा चुनाव 2019 में जीतने वाले मुस्लिम सांसदों की संख्या 27 थी।

इस बार की लोकसभा में देशभर से 25 मुस्लिम सांसद पहुंचे हैं. इससे पहले 2019 में ये संख्या 27 थी और 2014 के चुनाव में कुल 23 मुस्लिम सांसद ने लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था. अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगता है. इस बार यूपी में बीजेपी की सीटें घटी है और इंडिया गठबंधन से 5 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!