भिलाई। वार्ड 23 गुरू घासीदास नगर में जल संकट की हालत से निपटने के लिए विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने लीकेज सुधरवाने का विशेष अभियान शुरू किया है। दरअसल वार्ड 23 के कई इलाकों से लगातार जल संकट की समस्या निखिल सोनी को प्राप्त हो रही थी। पानी लगातार लीकेज होने के कारण सड़कों में निकाल कर बह रहा था और जमा होने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी, जिसके सुधारण के लिए निखिल सोनी ने अपने वार्ड का संपूर्ण दौरा किया और लोगों से जानकारी प्राप्त की कहां-कहां पर पानी लीकेज हो रहा है इसके बाद उन्होंने नगर निगम की जोन 2 की आयुक्त को इस समस्या की जानकारी दी एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भी देर ना करते हुए उन चिन्हित जगहो पर कार्यवाही कर काम कराया और बताए हुए वार्ड 23 के अन्य जगहों पर भी सक्रियता से काम कराया जा रहा है।
इस दौरान क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में टुकड़े को काटकर नया पाइप जोड़ दिया गया है। जहां-जहां भी छोटे बड़े लीकेज नजर में आ रहे हैं उनका सुधार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक ब्लॉक L के सामने का लिकेज ब्लॉक M शिव मंदिर के सामने का लिकेज, गौरा गौरी मंदिर के सामने का लीकेज, नंदिनी रोड दीपक ज्वेलर्स के पीछे शिव मंदिर के सामने का लीकेज, दुर्गा मंच पवन पांडे के घर के सामने कालिकागे वही चंद्राकर के घर के सामने का लीकेज एवं ऐसे बहुत से अन्य जगहों के लीकेज के सुधारण का कार्य किया जा रहा हैं।