- युवा डायरेक्टर इंद्रजीत मलकीत अनिल सहित अनेकों लोगों ने पौधे बरगद,नीम,सहित अनेको प्रजाति के पौधे लगाए।
भिलाई।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल करते हुए HTC कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में BTTTA के सभी पदाधिकारियो की मौजूदगी में HTC कार्यालय में पौध रोपण का कार्य संपन्न हुआ। HTC के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर सच्चे नागरिक का परिचय देना चाहिए। पेड़ रहने से अच्छी हवा व छाया मिलती है। जो स्वस्थ मनुष्य के जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है ।इस पौध रोपण कार्यक्रम में युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह (छोटू भैया) ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह लल्लू ट्रांसपोर्टर अनिल चौधरी भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा अनेकों साथियों ने पौध रोपण कर अच्छे नागरिक का परिचय दिया।