- दुर्ग जिले सहित प्रदेश में 10 सीटे जीतने पर जताई खुशी ।
- कार्यक्रताओं और जनता की बड़ी जीत।
भिलाई।भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय ने कहा कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बन गई है। यह प्रमाण है कि देश के 140 करोड लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है ।उन्होंने दुर्ग जिले समेत प्रदेश में भाजपा के जीत पर खुशी जताते हुए ,कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर जीत दर्ज की है यह जीत कार्यकर्ता और जनता की जीत है। जो भाजपा के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं। पांडेय ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है ।जिन्होंने देश का परचम विश्व में लहराया, ऐसे मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पांडेय ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार माना, जिन्होंने भाजपा के विकास मॉडल पर मुहर लगाई है ।