दुर्ग|दुर्ग जिले का तापमान 46 डिग्री पार हो चुका है। बात करें पिछले 10 साल की तो ये आंकड़ा सबसे अधिक है। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की चिंता करते हुए परमार्थी जीवनोदक संस्थान छत्तीसगढ़ ने वृहद वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। आज इसकी शुरुआत की गई। 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। लेकिन उससे पहले दुर्ग ठगड़ा बांध के पास बादाम , अशोक, पीपल के छायादार पौधे लगाए और जून माह में 500 से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया। संस्था लगातार कई वर्षों से वृक्षारोपण कर रही है। प्रत्येक वर्ष 1000 कि संख्या में पौधे लगाया जाता है, और उनका पूरा संरक्षण समिति के पदाधिकारी नियमित रूप से देख भाल कर उन पौधा को सूखने से बचाते है। इसी कड़ी में 2024 में एक और संकल्प लिया गया। जिसमें परमार्थी संस्था की अध्यक्ष डॉ. हर्षिता शुक्ला, संरक्षक डी.पी सोनी, सचिव मुकेश पांडेय, शैलेंद्र गुप्ता, गिरिजा व अन्य सभी सदस्यों ने कहा “हमने उजाड़ा है हम ही संवारेंगे” की वाक्य को दोहराते हुए वृहद पौधा रोपण किया। डॉ हर्षिता ने कहां आज पौधे छोटे जरूर है, लेकिन कल विशाल वृक्ष बनकर शुद्ध ऑक्सीजन और छाया लोगों को देंगे तब समिति का संकल्प पूरा होगा।