IPL 2024 का गणित : मुंबई की राह हुई मुश्किल , बुमराह टॉप विकेट टेकर; आज टॉप-2 में आ सकती है लखनऊ या चेन्नई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 38 मैच पूरे हो गए हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। इस नतीजे से राजस्थान 14 पॉइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन के करीब पहुंच गई। वहीं मुंबई इंडियंस 5 हार के बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति..

राजस्थान क्वालिफिकेशन से 2 जीत दूर

सोमवार को मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

▪️राजस्थान ने 19वें ही ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

▪️राजस्थान के अब 8 मैचों में 7 जीत से 14 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम को एकमात्र हार गुजरात के खिलाफ मिली। राजस्थान 14 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार है।

▪️मुंबई को 8 मैचों में 5वीं हार मिली, टीम 3 जीत से 6 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर ही मौजूद है। मुंबई को अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी 6 में से 5 मैच जीतने ही होंगे।

आज टॉप-2 में आ सकती चेन्नई

IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से चेन्नई में होगा। चेन्नई 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। लखनऊ को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर ही रहेगी। अगर जीत 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।

लखनऊ के पास टॉप-4 में आने का मौका
लखनऊ सुपरजायंट्स भी 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर है। चेन्नई को हराकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत 80 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम तीसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है। 100 से ज्यादा रन के अंतर से जीतकर टीम टॉ-2 में भी आ सकती है। हारने पर टीम 5वें नंबर पर ही रहेगी।

ऑरेंज कैप अब भी विराट के पास
RCB के विराट कोहली अब भी 17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 8 मैचों में 379 रन हैं। RR के रियान पराग तीसरे और संजू सैमसन चौथे नंबर पर मौजूद हैं। पराग के 318 और सैमसन के 314 रन हैं। MI के रोहित शर्मा भी 303 रन के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए।

3 गेंदबाजों के नाम 13-13 विकेट

MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 8 मैचों में 13 विकेट हैं। इतने ही विकेट RR के युजवेंद्र चहल और PBKS के हर्षल पटेल के नाम भी हैं। MI के जेराल्ड कूट्जी 12 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। आज CSK के मुस्तफिजुर रहमान 4 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!