IND Vs BAN दूसरा टी-20 आज:दिल्ली में बांग्लादेश से एकमात्र टी-20 हारा है भारत, आज यहीं मुकाबला; पॉसिबल प्लेइंग-11

दिल्ली।भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। ग्वालियर में पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना सकती है।बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया आज कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। पहले टी-20 में हर्षित राणा और रवि बिश्नोई को मौका नहीं मिला, दोनों आज प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं।

मैच डिटेल्स दूसरा टी-20: भारत vs बांग्लादेश कब: 9 अक्टूबर 2024 कहां: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली टॉस: 6:30 PM, मैच: 7:00 PM.

दिल्ली में ही बांग्लादेश से इकलौता मैच हारा है भारत भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले गए। 14 में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत मिली। यह जीत 2019 में दिल्ली के मैदान पर ही आई थी, आज का मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। इसके अलावा भारत ने सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया।

हर्षित और बिश्नोई को मौका दे सकता है भारत बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया दूसरे टी-20 में कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई और इन फॉर्म अर्शदीप सिंह या मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी जा सकती है।

सूर्या इस साल टॉप रन स्कोरर भारत के लिए इस साल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 2024 में भारत से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैच में 320 रन हैं। सूर्या ने पहले मुकाबले में भी 29 रन की पारी खेली थी। उन्हें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या का भी भरपूर साथ मिला था।

गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ही टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में भी महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। अर्शदीप इस साल 13 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!