दुर्ग |25 मई को झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार एवं अन्य शहीद कांग्रेस के नेतागण व सुरक्षाकर्मियों को आज दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई सर्वप्रथम सभी शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके किए गए कार्यों को याद किया गया एवं उनकी शहादत को नमन किया गया अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि नक्सलवादियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आघात किया एवं उनकी हत्या कर पूरे मानव जाति को कलंकित किया यह अपने आप में मन को दुखी करने वाला कार्य था यह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसान था अपितु छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी अभूतपूर्व क्षति है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक आंदोलन तैयार किया और वह परिवर्तन यात्रा का जनता पर व्यापक असर हो रहा था । आज हम उन नेताओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस माटी का कर्ज चुकाया यह सदैव हमारे ह्रदय में रहेंगे एवं इनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर कांग्रेस पार्टी सदैव चलती रहेगी इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल , पूर्व उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आर एन वर्मा, परमजीत सिंह भुई ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार साहू प्रवक्ता नासिर खोखर, पार्षद राजकुमार नारायणी, बृजलाल पटेल, पूर्व एल्डरमैन रत्ना नारामदेव, देव सिन्हा ,कृष्णा देवांगन महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर पप्पू श्रीवास्तव, दुष्यंत देवांगन, कौशल किशोर सिंह, विमल यादव , त्रिशरण डोंगरे,फिरोज खान , , कल्याण सिंह ठाकुर, छोटेलाल यादव,निर्मला साहू , अली असगर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे ।