मृतक छात्रा की मौत के मामले में साहू समाज व रुआबांधा निवासी आए सामने

  • पार्षद सारिका साहू सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद साहू व तहसील साहू समाज ने उचित मुआवजा देने रखी मांग।
  • आज शाम 5 बजे संभागायुक्त ,कलेक्टर,आईजी, एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन।

भिलाईनगर।रूआबांधा वार्ड 3 की पार्षद व युवा साहू समाज की ओर से पार्षद सारिका साहू व युवा समाजसेवी प्रेमचंद साहू और तहसील साहू समाज रिसाली के नेतृत्व में कल गठित दर्दनाक हादसे में छात्रा की हुई मौत के मामले को लेकर आज शाम 5:00 बजे साहू समाज के लोग संभागायुक्त,कलेक्टर ,आईजी , एसपी को हुए इस हादसे के मामले में ज्ञापन सौंपेंगे यह ये बताना लाजिमी होगा कि कल जो घटना घटित हुई,भारी वाहन से स्कूटी सवार छात्रा के दर्दनाक मौत से साहू समाज में इस घटना को लेकर काफी दुख देखने को मिला है,और छात्रा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है ।

भारी वाहनों के समय में परिवर्तन किया जाए, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ,कैमरे लगाए जाए, पंछी चौक और DPS चौक इन दिनों दुर्घटना जन्य क्षेत्र बना हुआ है। रुआबाधा पंथी चौक में भारी वाहनों का आवाजाही पर रोक लगाने की अतिआवश्यकता यहाँ पर लगातार भारी वाहन ट्रक कभी भी किसी भी समय गुजर रहा है कोई रोक टोक नहीं है और न ही इस स्थान पर कोई ट्रैफिक व्यवस्था, न ही यहाँ पर कोई अच्छी प्रकाश व्यवस्था है और न ही कैमरे की व्यवस्था है इस भारी वाहनों पर रोक लगाने की अतिआवश्यक है!


आप सबको पता है ।यह भिलाई एजुकेशन का हब है यहाँ पंथी चौक, रिसाली, डीपीएस चौक आदि रास्ते से सभी छात्र छात्राएं इस रास्ते से कोचिंग जाते है सेक्टर 10, सिविक सेंटर आते जाते है इसलिए भारी वाहन आने जाने का समय सुबह 6 बजे से पहले एवं रात को 10 बजे के बाद भारी वाहन गाड़ी आवाजाही हो ।हर चौक चौराहे में हाइटेक कैमरा एवं ट्रैफिक व्यवस्था की जरुरत है!साल में 10 से 12 घटना इस रास्ते में दुर्घटना होते रहता है!कल एक ह्रदय विदारक घटना छोटी से बेटी रीदिमा साहू रिसाली कृतिका की दर्दनाक मौत भारी वाहन ट्रक के गुजरने से इस पर अतिशीघ्र शासन प्रशासन अगर व्यवस्था नहीं किया गया तो इसी प्रकार की घटना घटती रहेगी एवं क़ानून की नई योजना के तहत इनके परिजनों को लाभ मिले एवं मृत परिजन को 10 लाख मुआवजा मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!