भिलाई।स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रक कोहका कुरूद रोड पुरी आईटीआई के सामने पहले एक्सयूवी को टक्कर मारी उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार व लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए घर में जा घुसी। उस समय परिवार सोने की तैयारी में था। धमाके जैसी आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले ।जिस एक्सयूवी को टक्कर मारी उसका एयरबैग खुलने से इसमें सवार लोगों की जान बच गई उन्हें मामूली चोट आई है । घटना गुरुवार आधी रात की बताई जा रही है मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरी आईटीआई की ठीक सामने मोड में अचानक रात के करीब 12:00 बजे तेज गति से रूंगटा कालेज की तरफ से ट्रक अवंती चौक की ओर से आ रही एक्सयूवी की आमने-सामने टक्कर हुई ।
टक्कर इतनी तेज थी की एक्सयूवी गाड़ी की परखच्चे उड़ गए ।एयरबैग खुलने से एक्सयूवी में बैठे लोगों को हल्की चोट ही आई ।एक्सयूवी को टक्कर मारने के बाद मोड में मुख्तार अंसारी के घर में लोहे की ग्रिल और सामने की दीवार तोड़ते हुए ट्रक घर के आंगन तक घुस गया ।इस दौरान तेज धामके जैसा हुआ। घर के मालिक मुख्तार अंसारी उनके बेटे शान बाहर निकले तो देखा कि ट्रक में उनके घर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है ।मुख्तार अंसारी ने बताया कि वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इतने में तेज आवाज आई। तभी बाहर निकले तो नजर देख चौंक गए ट्रक के ड्राइवर व हेल्पर इतना ज्यादा नशा किए हुए थे कि संभल नहीं पा रहे थे।घटना की सूचना स्मृति नगर चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया ।