भिलाई चौहान ग्रीन वैली में पेयजल संकट ,ग्रीन वैली के रहवासियों ने किया जमकर हंगामा

चौहान ग्रीन वैली के निवासियों ने मटका फोड़कर किया प्रदर्शन

भिलाई|गर्मी का मौसम आते ही दुर्ग जिले में पेयजल संकट लगातार गहराने लगता है इसी कड़ी में भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पेयजल के संकट को लेकर ग्रीन वैली के निवासियों ने जमकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन को जमकर कोसा चौहान ग्रीन गलियों को पिछले कई महीने से पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है .वी/ओ-1 दरअसल भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में लगभग ढाई हजार घर है जिन्हें हर साल पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है तो वही नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है बताया जा रहा है कि चौहान ग्रीन वैली के आसपास लो प्रेशर होने के कारण पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती इसके बाद आज रह वासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया|

चौहान ग्रीन वैली लगभग 2500 घर

कॉलोनी वासियों ने आरोप भी लगाया कि कॉलोनी के अंदर कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रशासनिक अधिकारी है और वह टुल्लू पंप और मोटर के जरिए नल में आने वाले पूरे पानी को खींच लिया करते हैं जिसके कारण बाकी लोगों को पानी नहीं मिल पाता है तो वही कॉलोनी वासियों ने यह भी कहा कि जब नगर निगम जल कर टैक्स लेता है तो उसके बदले में लोगों को पीने का साफ पानी भी मुहैया कराया जाना चाहिए लेकिन नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली में ही लगा है लोगों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं कर पा रहा है.|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!