टक्कर इतनी तेज थी की दोनो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई|
दुर्ग |पुलगांव थाना अंतर्गत सीएसआईटी कॉलेज हॉस्टल के पास दो बाइक में टक्कर हो गया जिससे एक की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया है मृतक की पहचान कोलिहापुरी निवासी राजस्थानी ट्रैक्टर के मालिक शूमेर सिंह के रूप में किया गया है ।
पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 10:00 बजे के आसपास कुणाल दिल्लीवार अछोटी निवासी अपनी पल्सर मोटरसाइकिल CG 07 CQ 2134 मे काम में जाने निकाला था जो कि सुमित जंक्शन पुलगांव में काम करता है बताया जा रहा है कि कुणाल लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में अपनी बाइक चला रहा था जिसके चलते मृतक शुमेर अपनी बाइक डीलक्स क्रमांक CG 07 CK 7563 में दुर्ग से ऑयल लेकर घर जा रहा था तभी मोड पर ही दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गया जिससे शुमेर के साथ बैठे प्रीतम यादव कोनारी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना में शुमेर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों घायल कुणाल और प्रीतम का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मर्ग कायम कर पुलगांव पुलिस जांच में जुटी है|