- महादेव एप मामले की शिकायत सीएम व एचएम से की गई|
भिलाई।आजाद जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने सूबे के मुखिया सीएम विष्णु देव साय ,डिप्टी सीएम, गृहमंत्री विजय शर्मा से महादेव एप में लिप्त पुलिस नेताओ व जालझाओ पर सख्त कार्यवाही की मांग सीएम हाउस पहुंच कर शिकायत पत्र के माध्यम से की है।छत्तीसगढ़ राज्य में महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए बहुत से छोटे स्तर के पुलिस कर्मचारियों का अन्य लोगों पर ED,ACB,EOW,SEBI जैसी संस्थाएं कार्यवाही कर जेल भेजी है। परंतु इतने ही बड़े संगठित अपराधिक पंडयंत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु संरक्षण देने वाले पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों ,अन्य विभाग के अधिकारियों व नेताओं पर आज तक किसी भी संस्था द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि आप सभी को पता है कि इतनी इतना बड़ा आपराधिक जाल निचले स्तर के छोटे कर्मचारी बिना किसी बड़े अधिकारी व नेताओं के संरक्षण के बिना नहीं चला सकते है और ना ही चलने देते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनने के पहले 2023 विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महादेव बेटिंग एप के मुद्दे को बहुत जोर- शोर से उठाया गया था तथा कई लोगों पर उंगलियां भी उठाई गई थी लेकिन भाजपा की सरकार बने 4 माह से अधिक समय हो गया है आज तक महादेव सट्टा बेटिंग एप को संरक्षण देने वाले कोई भी पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों अन्य विभाग के बड़े अधिकारियों व नेताओं पर कार्यवाही नहीं हुई है, जबकि बड़े अधिकारियों व नेताओं से जनता प्रेरणा लेती है तथा उनका अनुशरण करती है ।परंतु यहां तो रक्षक ही भक्षक की भूमिका में नजर आ रहे हैं,जिन्हें जनता की संपत्ति बचाने की जिम्मेदारी दी गई वही गई है वही लोग जनता को सट्टे जैसे बर्बादी के खेल में ढकेल रहे हैं । इनके द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की वजह से कई लोगों का घर परिवार उजड़ गया है और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बड़े आरोपी आज भी आराम से बाहर घूम रहे हैं ।भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही में विलंब होने के कारण भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली पर जनता को संदेह होने लगा है कि कहीं आपके द्वारा उठाए गए मुद्दे चुनावी जुमले तो नहीं थे।
अतः आपसे अनुरोध है कि महादेव सट्टा एप में संलिप्त व इस संगठित अपराध को संरक्षण देने वाले भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों व का नेताओं पर तत्काल कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ का संपूर्ण भारत देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें।