भिलाई। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी। छत्तीसगढ़ में भी छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। 12वीं कक्षा में भिलाई की बेटी सिया राय ने 98% अंक लाकर इस्पात नगरी के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। सिया राय रिसाली डीपीएस की छात्रा है। अपनी सफलता को लेकर सिया राय ने बताया कि उन्हें उनके माता पिता से प्रेरणा मिली है।
बता दें छात्रा सिया राय के माता पिता डॉक्टर है। डॉ राघवेन्द्र राय (एमडी मेडिसिन) पल्स हॉस्पिटल भिलाई और डॉ मिनाक्षी राय रेडियोलॉजिस्ट भिलाई में ही सेवाएं दे रही हैं। डॉक्टर दंपति की बेटी सिया राय ने सीबीएसई 12वीं में 98 फीसदी अंक लाकर अपने पैरेंट्स को गौरवान्वित किया है। सिया राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है। 12वीं में शानदार सफलता के बाद वह माता पिता की तरह की डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। यही वजह रही कि बायोलॉजी को कॅरियर के लिए चुना।