हुडको वासीयों ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मानवीय आधार पर मांग की है की टाउनशिप की तरह हुडको मे भी लगातार बढते हुए तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए दोनो टाईम अर्थात सुबह और शाम पेयजलापूर्ति करे इस आशय की मांग हुडको संघर्ष समिति द्वारा बी एस पी से इस आधार पर की गयी है कि हुडको बी एस पी के द्वारा बसाया गया क्षेत्र है और आज भी टाउनशिप का ही हिस्सा बना हुआ है, भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के समय के लोगो को ही हुडको मे संयंत्र प्रबंधन द्वारा मकान दिया गया था स्थापना काल के कर्मचारियों के प्रति संयंत्र प्रबंधन की सहृदयता हमेशा बनी रहती है और आज भी बी एस पी द्वारा ही हुडको मे पेयजलापूर्ति की जाती है ।टाउनशिप और हुडको आज भी एक दुसरे से जुडा हुआ है हुडको मे ही बी एस पी द्वारा संचालित पम्प हाउस है जिसमें डायरेक्टर बंगला से लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्साल्य ,हासपिटल सेक्टर का सीवरेज लाइन जुडा हुआ है इस तरह से हुडको और टाउनशिप एक दुसरे के पूरक हुए इसलिए जब समस्त टाउनशिप मे दो वक्त पानी दिया जा रहा है तो हुडको मे भी दोनो टाईम पानी देने की मांग हुडको संघर्ष समिति द्वारा बी एस पी प्रबंधन से की है।