भिलाई |देर रात तक दुकानें खुली रहने के कारण छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी बात को लेकर बीती रात सिगरेट खरीदने गए एक युवक की पिटाई कर दी गई और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 (बी), 34 के तहत मामला दर्ज किया है|
मिडिया रिपोर्ट्स के जानकारी के मुताबिक इस संबंध में शिकायत शारदा पारा कैंप 2 निवासी शेख रशीद ने दर्ज कराई है| शिकायतकर्ता के मुताबिक, कल रात करीब 1 बजे वह अपने दोस्त चेतन के साथ सिगरेट गुटखा खरीदने के लिए पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास गया था| उसी समय छोटू, अरुण और प्रदीप नामक युवक उनके पास आये और पुराने विवाद को लेकर उसके दोस्त के साथ गाली गलौज करने लगे |उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच छोटू ने अपने पास मौजूद हथियार से हमला कर दिया, जिससे चेतन की दाहिनी गर्दन और मुंह पर गंभीर चोटें आईं।जिसका ईलाज किया जा रहा है|
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं। इस कारण यहां हर दिन देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रहती है| इस कारण आपस में लड़ाई-झगड़ा भी आम हो गया। इसलिए इस तरह की घटना होने लगती है | पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है|