भिलाई। विनय भाई पतराले जी जोकि राष्ट्रीय अध्यक्ष है ने सभा में बताया की राजनीतिक पार्टियां विभिन्न समाज के लोगों को वोटों के रूप में बांट कर अपने राजनीतिक हित साध रही है जिससे समाज लगातार बांटता चला जा रहा है यह आने वाले भारतीय समाज के लिए एक बड़ी बीमारी है और इसके उपचार हेतु भारत भारती का गठन किया गया और कई राज्यों में इसका गठन करते हुए आज छत्तीसगढ़ में प्रथम बैठक की गई ।
विनय भाई पत्राले जी ने आगे बताया जैसा कि सभी जानते हैं भारत में विभिन्न प्रकार की जातियां बोलियां धर्म संप्रदाय पाए जाते हैं इन सभी में एक दूसरे के तीज त्यौहार उत्सव विवाह आदि में अलग-अलग प्रकार की प्रथाएं हैं, जो की भिन्न-भिन्न है लेकिन मूल रूप से संस्कृति एक है, सभी समाज,जाति, संप्रदाय को अपनी बोली ,लिपि,रीति रिवाज , पारंपरिक व्यंजन , पहनावा आदि का आचरण करना चाहिए और उनकी स्मृति भी बनी रहनी चाहिए जिससे उनकी आने वाली पीढ़ियों की पहचान रहे, साथ ही समाज में उपस्थित अन्य धर्म व संप्रदाय, संस्कृतियों के कार्यक्रम ,त्यौहार और उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेना, उन्हें जानना समझना और उनका उतना ही सम्मान करना चाहिए जिससे समाज में एकात्मता का निर्माण हो सके इसी उद्देश्य के साथ भारत भारती की नींव रखी गई, छत्तीसगढ़ राज्य में भी भारत भारती इसी दिशा में कार्य करेगा जिससे एक ऐसे समाज का निर्माण हो जिसमें सभी का एक समान सम्मान हो और उच्च नीच जाति भेद की कुरीतियों का अंत करते हुए एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके आने वाले समय में यहां उपस्थित सभी धर्म संप्रदाय के व्यक्तियों को इसे जोड़ा जायेगा, डॉ जयराम अय्यर को छत्तीसगड, भारत – भारती के कार्यकारी अध्यक्ष के नाते विनयभाई पत्राले ने घोषित किया जिसे ऊन्होने सर्व सहमति से सहर्ष स्वीकार किया..डॉक्टर अय्यर ने कहा कि भिलाई, रायगड,रायपुर, कोरबा तथा बिलासपूर मे शीघ्र ही भारत भारती के केंद्र शुरू होंगे हेमंत नायडू,गोपाल मोहंती,सुमन शील, एसके दत्ता, गौतम वैद्य, डॉ जयराम अय्यर,अनिल दिक्षित, डॉ अनुज नारद आदि उपस्थित रहे l