भिलाई। इसी कड़ी में विगत सप्ताह से प्रति रविवार को फाउंडेशन के द्वारा “सेवक शाला” के माध्यम से शास्त्री नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में सनातन धर्म के बारे में मूलभूत पाठ्यक्रम बना कर 5 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों तक सनातन धर्म की शिक्षा दी जा रही है।
जिसमे अब तक के मुख्य विषय सनातन धर्म, सर्वोच्च देवता व् देवी, चार वेद, चार युग, वर्ण सिस्टम, विष्णु जी के दस अवतार आदि के बारे में जानकारी फाउंडेशन के संयोजक विकास जायसवाल के साथ त्रिमूर्ति मंदिर के सक्रिय सदस्य अनिल जायसवाल जी का विशेष सहयोग से मिल रहा है, त्रिमूर्ति मंदिर व् शास्त्री नगर समिति के सदस्य केशरी राय, अमृतलाल जायसवाल, विनोद मिश्रा, प्रवीण मेहता, राकेश त्रिवेदी, रमाकांत गुप्ता, डॉ यादवेंद्र धोटे, त्यागराज नायडू इस तरह के धर्म सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन की सराहना की तथा अभी तक दक्ष, वंश, रेहान, सानिध्य, नक्षत्र, राजवीर, ख्याति, मिसका, आरोही, लावण्या, प्रज्ञा आदि बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग ले रहे है