दुर्ग।छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महामंत्री अजय भसीन और भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गार्गी मिश्रा के नेतृत्व में चेंबर की टीम दुर्ग जिलाधीश महोदया रिचा चौधरी दुर्ग लोकसभा चुनाव को अच्छी तरह से संपन्न कराने की ढेर सारी बधाई दी। कलेक्टर महोदय ने भी सारे व्यापारियों को शासन का सहयोग करने के लिए और चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापारी वर्ग का धन्यवाद किया। इस चुनाव में चेंबर की टीम की शपथ यात्रा चर्चा की पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन की सराहना करते हुऐ कहा की पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए चेंबर शपथ यात्रा का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।जिसका असर सीधे -सीधे व्यापारी वर्ग पर पढ़ा जो उत्तरोत्तर होते हुऐ कर्मचारी स्टॉफ एवं उसके पूरे परिवार पर पढ़ा इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दिखाई पड़ी। मतदाता तिथि के दिन चेंबर के व्यापारियों के ढेरो पुरस्कार योजना भी मतदान पर असर किया। व्यापारी वर्ग ने मतदान कर अपने वाले मतदाता को मतदान स्याही दिखाने पर उत्साहवर्धन के लिए ढेरो गिफ्ट पुरस्कार खरीदी पर अलग-अलग छूट मतदाताओ को देने का कार्य किया। मतदान बूथों पर व्यापारियों के अपने-अपने तरीकों से गर्मी से बचने के लिए जलजीरा,जूस,लस्सी और शरबत के इंतजाम किया। जिससे आम लोगों ने व्यापारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद किया ।चैंबर टीम ने यह भी आग्रह किया कि सुपेला अंडर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है ।जिसे अति शीघ्र चालू करने का आवेदन दिया ताकि आकाशगंगा,दक्षिण गंगोत्री सुपेला के व्यापार में गति आए। ताकि उनका कारोबार जो पिछले कुछ महीनों से प्रभावित है उसे व्यवस्थित रूप से चलाया जा सके ।इस अवसर पर दक्षिण गंगोत्री,आकाशगंगा ,सुपेला चेंबर के प्रभारी के नेतृत्व में विनय सिंह चैंबर दल में प्रमुख रूप से शामिल रहे एवं अन्य व्यापारीगण में प्रेम रतन गहलोत ,सुनील मिश्रा ,चिन्ना राव, सरमद इमाम ,शिवराज शर्मा,पवन जिंदल, रितेश अग्रवाल, लखराज ओस्तवाल ,मनोहर कृष्णानी, राकेश मल्होत्रा, राकी अग्रवाल ,उत्तम जैन,संतोष गेहानी ,जय सोनी ,सुधाकर शुक्ला, ज्ञापन के समय उपस्थित थे