दुर्ग |छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके नतीजे 4 जून को आएंगे। यहां बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
विधायक रिकेश सेन ने बूथ क्रमांक 92 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में मतदान कर दिया है।
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। सड़क नहीं बनने से नाराज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं। आज हो रहे मतदान के बीच ग्रामीण गांव के किसी भी व्यक्ति को वोट नहीं करने दे रहे हैं। इधर इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने में जुटी हुई है।
बेमेतरा जिले के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है
कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट
दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने मतदान किया। वे अपने परिवार के लोगों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वहीं भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने भी सेक्टर-5 में सपरिवार पहुंचकर वोट डाला।
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने भी सेक्टर-5 में सपरिवार पहुंचकर वोट डाला।
दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया मतदान
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडे ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर सपरिवार वोट डाला।