भिलाई।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा कार्य में सदैव 35 वर्षों से अग्रणी रहने वाली सामाजिक संगठन विवेकानंद युवा समिति के तत्वाधान में विगत एक सप्ताह से मतदाता जागरूकता अभियान कराया जा रहा है इसी कड़ी में 4 मई वृहत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान सेक्टर 10 हनुमान मंदिर परिसर में संगठन प्रमुख दीपक मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया।उक्त आशय की जानकारी उपाध्यक्ष क यदि ने देते हुए बताया चुनाव पर्व भारत का गर्व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शाम को० संगीत में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए उपस्थित श्रद्धालु एवं जनमानस के मध्य मतदान किया अधिकार एवं उसका महत्व की जानकारी दी एवं इस अवसर पर मतदाता के जागरूकता वाले स्लोगन के माध्यम से 100 दीपों को जलाकर मतदाता जागरूकता अभियान परिसर में चलाया गया इस अवसर पर संगठन के संरक्षक जीपी तिवारी ने कहां लोकतंत्र के चुनाव में शपथ प्रतिशत मतदान के लिए 7 में को सभी इस बात नगरी के निवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और विकसित भारत और राष्ट्र निर्माण के लिए शपथ प्रतिशत मतदान की जरूरत है आयोजन का संचालन मनोज ठाकरे ने किया।अवसर पर संजय दानी भानु राव गिरधर मंढरिया जीपी तिवारी ,दीपक मिश्रा मनोज ठाकरे किशोर कनोजे अनु मिश्रा, डॉक्टर निर्मला गुप्ता डॉक्टर प्रमोद नामदेव रवि सोनी किशोर कनोजे, रवि सोनी ,पंडित विष्णु दत्त शर्मा, डॉ प्रमोद नामदेव नामदेव फौजीअरुण सावरकर योजना ढहाके छोटू चावला सुधीर सिंह अशोक जैन,मार्कोस टी वेंकटेश राधिका सोनी अंजलि पटनायक, डा लक्ष्य पद आनंद मारकंडे रूपचंद भोसले, प्रकाश गेडाम,श्री ढहाके राजेश सिंन्हा,आरिफ आलम मौजूद थे