भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग पर भिलाई टाउनशिप में दो टाईम पानी शुरू


भिलाई इस्पात मजदूर संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशीप के कर्मचारीयो की मांग थी कि दोनों समय जलापूर्ति की जाय जिसको गंभीरता से लेते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं प्रबंधन से काफी लंबे समय से दोनों समय जलापूर्ति करने की मांग की थी पूर्व में सांसद लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाए हुए थे जिसके परिणाम स्वरूप आज शाम से दोनों समय जलापूर्ति प्रारंभ की जा रही है भिलाई टाउनशिप के निवासियों की लंबे समय से अपेक्षित मांग पूर्ण होने पर यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सांसद विजय बघेल का एवं बीएसपी प्रबंधन को आभार व्यक्त किया है सांसद जी इसके पूर्व भी यूनियन के स्थानीय मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग करते रहे हैं आभार व्यक्त करने में प्रमुख रूप से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह संयुक्त महामंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय शारदा गुप्ता उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा अशोक कुमार कैलाश सिंह सुरेंद्र चौहान रवि चौधरी दीनानाथ जायसवाल अनिल सिंह अरविंद सिंह अनिल गजभिएदिनेश सिन्हा पूरन साहू राजेश बघेल रजनेश एनल साहू एन आर साहु रामकुमार साहू उमेश मिश्रा नरोत्तम बारले सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!