छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। बिलासपुर जिले के आई टी सेल लोकसभा अध्यक्ष रूपेश रोहिदास ने आज कांग्रेस आई टी सेल लोकसभा अध्यक्ष पद से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को इस्तीफा दे दिया है रूपेश रोहिदास ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में लोकसभा बिलासपुर कांग्रेस आई.टी. सेल अध्यक्ष हूँ। लगातार
संगठन में हमारा तिरस्कार / अपमान होते आ रहा है। जो कि मेरे लिये असहनीय पीड़ा है। सिर्फ चंद लोगों में ही उलझकर रहे गयी है ये पार्टी। पार्टी के कई फैसले और निर्णय से मन बहुत आहत है।
इसलिये मैं कांग्रेस के सभी मूल पद से एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ। एवं मेरे साथ मेरे लोकसभा आई.टी. सेल टीम के 20 साथी एक साथ इस्तीफा दे रहे है।
जब हमने रूपेश रोहिदास से बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार आईटी सेल के कार्यक्रताओ की उपेक्षा हो रही है साथ ही लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में हमारे साथी लगे हुए है लेकिन बाहरी प्रत्याशी के साथ बाहरी लोगो को बुला कर सोशल मीडिया की जवाबदारी दे दी गई है ।