भिलाई- वैशाली नगर विधानसभा के भाजपा नेता विजय साहू ने पूर्व मुख्य मंत्री से 4 सवाल किए है। कल 4 मई को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर आमसभा कर रहे हैं। मैं मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहूंगा कि आपने दुर्ग जिले की जनता एवं पाटन की जनता जिन्होंने आपको विधायक एवं मुख्यमंत्री बनाया का अपमान करते हुए दुर्ग के बजाय राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, अतः आपको पाटन विधानसभा की जनता एवं दुर्ग लोकसभा की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए या नहीं? राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,श्रीमती सोनिया गांधी ,राहुल गांधी को आमंत्रण दिया गया था, पर उन सब ने उक्त आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया एवं भगवान राम का तिरस्कार किया। ऐसी स्थिति में आप अपने आप को राम भक्त बताते हैं तो क्या आप मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया एवं राहुल की तरफ से भगवान राम एवं देश की जनता से क्षमा याचना करेंगे? राधिका खेड़ा जो कि कांग्रेस की प्रवक्ता है जिसे आपने अपने मुख्यमंत्री काल में मुख्यमंत्री बंगला में तीजा समारोह में बुलाया था और उन्हें तीजा की साड़ी भी भेंट किया । आपके पार्टी के प्रवक्ता के द्वारा राधिका खेड़ा का अपमान किया गया है ,क्या आप अपने तिजहारिन बहन से क्षमा मांगेंगे ? कुछ दिनों पहले राहुल गांधी को अमेठी से वह प्रियंका गांधी को रायबरेली रायबरेली से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी , आज पुन: लिस्ट जारी कर प्रियंका गांधी का टिकट काट दिया गया है ,और कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी । क्या कांग्रेस के मुखिया परिवार में सत्ता एवं संगठन के बागडोर को लेकर भाई-बहन वा दामाद की लड़ाई अपने चरम पर है? आप क्या सोचते हैं क्या गांधी परिवार को अब कांग्रेस की राजनीति से इस्तीफा दे नहीं देना चाहिए? मेरे उपरोक्त प्रश्नों का कृपया आप जवाब दें और अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करें