भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 में विगत दिनों शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए प्रबंधक श्री अंकित सतपथी को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया तथा मार्च 2024 के लिए मास्टर टेक्नीशियन (सीसीएस यांत्रिकी) श्री वी रामा राव, चीफ मास्टर टेक्नीशियन (सीएस विद्युत) श्री अवधेश कुमार तथा ओसीटी (सीएस ऑपरेशन) श्री बी के सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। हमारी पहली प्राथमिकता, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री योगेश शास्त्री, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एन श्रीकान्त, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सौरभ जैन, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री के राजकुमार, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एन पी टोप्पो उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक-स्टील जोन-2) श्री सिकन्दर इन्दोरिया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री आर के ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नरेंद्र कुर्रे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।