जैन इंजीनियर्स सोसायटी के भिलाई-दुर्ग चेष्टर का शुभारंभ

भिलाई-दुर्ग। समाज सुरक्षा, उत्थान, उन्नयन व कर्त्तव्य हेतु हर व्यक्ति अपने स्तर पर तथा शासन- प्रशासन के सहयोग से सदैव तत्पर रहता है, साथ ही निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत भी विभिन्न स्तर पर ऐसे प्रयासों के माध्यम से समाज में परिवर्तन निरंतर ही देखा जाता है। इसके बाद भी आवश्यकता है कि, उच्च शिक्षित इंजीनियर्स आदि अपने श्रम व कौशल के माध्यम से समाज में अतिशीघ्र बदलाव व उन्नयन कराने में सक्षम हैं तथा ऐसे कार्यों की समाज के हर वर्ग को आवश्यकता भी है।अखिल भारतीय स्तर पर जैन इंजीनियर्स सोसायटी फांउडेशन के अन्तर्गत 28 विभिन्न शहरों में इस प्रकार के कार्य विगत 22 वर्षों से निरंतर किये जा रहे है। इसी क्रम में 29वें चेष्टर के रूप में भिलाई-दुर्ग चैप्टर का शुभांरभ एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिन रविवार को सुबह 11 बजे से जैन भवन, श्री दिगम्बर जैन मंदिर नेहरू नगर, भिलाई में सम्पन्न होना जा रहा है। इस अवसर पर जैस फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकरियों का आगमन भी हो रहा है। जिसमें इंदौर सेन्ट्रल जोन के चेयरमैन इंजी. देवेन्द्र सपना जैन, उपाध्यक्ष इंजी. शरद-विजया सेठी, भोपाल अध्यक्ष इंजी. सुनील-अनिता जैन, एवं अन्य कई स्थानों से इंजीनियर्स इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति व फांउडेशन के विगत कार्यों व कार्य प्रणाली पर अपना व्याख्यान देगें ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, मुनिश्री प्रमाणसागर जी द्वारा संचालित शंका समाधान कार्यक्रम के फेम संचालक पंडित सुदर्शन जैन गुणायतन का विशेष आतिथ्य प्राप्त हो रहा है। अब तक इस सोसायटी के अंतर्गत भिलाई-दुर्ग अंचल के 75 से अधिक इंजीनियर साथियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। इस प्रकार शपथ ग्रहण समारोह में 200 से अधिक इंजीनियर एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थित देखी जा रही है।इस सोसायटी के अंतर्गत युवा व अनुभवी इंजीनियर साथियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, लोककला संरक्षण, वृद्ध जनसेवा, नैतिक शिक्षा एवं करियर कांउसलिंग आदि कार्यों को प्रमुखता से संचालित कर जन सामान्य तक पहुँचाने की योजना बनाई जा रही है, जिसका लाभ स्कूली बच्चों, बेरोजगार युवाओं व जरूरतमंद लोगों को मिल सकेगा।अंचल को विगत अनेक वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे इंजी. अरविंद-कनिका जैन (भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन), इंजी. सुरेंद्र चंदा जैन (से. नि. कार्यपालक निदेशक, भिलाई इस्पात संयंत्र), इंजी. धरमचंद-विमला लुनिया (पद्मनाभपुर), इंजी. सनत-मालती जैन (वैशाली नगर), इंजी, पन्ना लाल- स्नेहलता पारख (नेहरु नगर), इंजी. सुरेन्द्र कुमार-कुसुम जैन (से.नि. उपमहाप्रबंधक मेकांन) को नवीन शाखा में वरिष्ठ सलाहकार एवं संरक्षक के रूप में पदेन किया गया है साथ ही इनकी विशिष्ठ सेवाओं हेतु सम्मानित किया जायेगा।शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत नवीन शाखा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव कोषाध्यक्ष एवं अन्य समितियों के प्रभारियों को उनके पद अनुरूप शपथ दिलाई जावेगी । उपरोक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से सचिव अनेकांत जैन, टीम जे. ई. एस. भिलाई-दुर्ग द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!