छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद गुलाब, सह प्रभारी रंजीत सिंह बेदी, व प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने लोक सभा प्रत्यासी राजेंद्र साहू के पक्ष में बैठक ली

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद गुलाब जी,सह प्रभारी श्री रंजीत सिंह बेदी जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जी के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी के पक्ष मे शहर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई अल्पसंख्यक विभाग की बैठक आहूत की गईं।

अल्पसंख्यक समुदाय से आए सभी प्रमुख्यजनों से वर्तमान में भाजपा की फुट डालो राज करो की नीति कैसा भाजपा और आरएसएस वाली सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना चाह रही है कैसे वो अल्पसंख्यकों के खिलाफ अफवाह फैलाकर उनका धार्मिक आर्थिक मानसिक मौलिक अधिकारों का शोषण करते आ रही बहुसंख्यक और अल्पसंख्यकों के बीच में एक खाई खोदकर आपस में लड़ाकर नफरत फैलकर देश में शासन कर रही है इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और किस तरह हम रणनीति अपनाकर राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा की विचारधारा को इस चुनाव में पराजित कर सकते है और देश को वापिस गांधी व नेहरू वाली विचारधारा से देश को तरक्की उन्नति के पथ पर गतिमान कर सकते है।

दिल्ली से प्रभारी महोदय ने इस चुनाव में जीत के लिए मूलमंत्र व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना वक्तब्य दिया!उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज़नाब बदरुद्दीन कुरैशी जी पूर्व मंत्री,श्री अय्यूब खान जी प्रदेश सचिव श्री इक़बाल सिंह भल्ला प्रदेश उपाध्यक्ष,(अल्पसंख्यक कांग्रेस)श्री गुलज़ेब अहमद प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,कार्यक्रम के आयोजक श्री फारूक खान जिला अध्यक्ष भिलाई (अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग,)श्री आसिफ अंसारी,प्रदेश संयोजक(अल्पसंख्यक कांग्रेस)मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे और साथ ही विशेष रूप से फिरोज आजाद प्रदेश महासचिव,श्री शकील रिज़वी जिला अध्यक्ष राजनांदगाव,श्री रवि कुमार(प्रदेश प्रवक्ता), सेवा दल के अध्यक्ष कादिर सिद्दीकी जी और झुग्गी झोपड़ी के अध्यक्ष श्री सर्जिस घोष जी और और भिलाई अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारी श्री हारुन खान जी श्री जाकिर भाई रजा सिद्दीकी जी वरिष्ठ कांग्रेसी श्री नूर मोहम्मद सिद्दीकी जी श्री समद सिद्दीकी जी श्री दुर्गेश ताम्रकार जी ललित भाई, इमरान खान,असलम अंसारी,मुजीब खान, अब्दुल रब, अनीश खान, अशरफ खान, हसन सिद्दीकी, उमर खान, परवीन बानो, शाहिद भाई ,बंटी भाई ,सरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मुन्ना भाई परवेज अंसारी, जमील भाई ईरशाद भाई,क्रिश्चन समाज से आए प्रमुख धार्मिक गुरु जन,और समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी आम नागरिक उपस्थित रहे ।काफ़ी संख्या मे अल्पसंख्यक विभाग के साथी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!