चचाई में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

चचाई,मध्य प्रदेश के सभी थानों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी तारतम में चचाई थाने में भी पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 5बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई इन पांच बिंदुओं में निवास क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण पर चर्चा एवं समाधान, जनता की पुलिस से अपेक्षा पर चर्चा एवं समाधान, सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं निराकरण का रोड मैप, जनता से सुरक्षा संबंधी सुझाव एवं पुलिस की कर प्रणाली से जनता को अवगत कराना आज शामिल रहे। पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में सटई थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने पुलिस कार्ड प्रणाली से जनता को अवगत कराया सुरक्षा संबंधी कार्यों से जनता को अवगत कराया एवं उपस्थित जनों से सुरक्षा संबंधी सुझाव मांगे जिसमें उपस्थित जनों में जितेंद्र सिंह , वेदक पटेल ,राजीव रावत प्रदीप मिश्रा, प्रवीण सिंह बघेल आदि अपने सुझाव दिए। सुझाव में प्रमुख सटई थाना क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ाने की मांग की गई और युवाओं को मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्यों से रोकथाम के लिए उनके अवैध विक्रय पर रोक लगाने की मांग की गई। समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि चटाई थाना का व्यवहार जनता के प्रति हमेशा से मित्रता पूर्ण एवं सहयोगात्मक रहा है स्थानीय जनता में चचाई थाना के प्रति कोई आक्रोश नहीं है। इस अवसर पर ,नरेंद्र बग्गा अरविंद मिश्रा, रामपाल सिंह लहरु, सरपंच अनिल रौतेल, यदुराज पनीका, अविरल गौतम, विजय तिवारी, राकेश सिंह, रमेश यादव, दीपक तिवारी, के अलावा चचाई थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!