स्टील सिटी में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल:हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं,राष्ट्रीय हुसैनी सेना व मुस्लिम युवकों ने बाटा मोहब्बत का शरबत

भिलाई।देशभर के कई राज्यों में जहां रामनवमीं और हनुमान जयंती के मौके पर कई जगहों से हिंसा और झड़प के मामले सामने आए हैं, इसी बीच हिंदुस्तान की असली तस्वीर भी देखने को मिली है। दुर्ग जिले के भिलाई में राष्ट्रीय हुसैनी सेना व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुपेला घड़ी चौक पर मोहब्बत का शरबत पिलाकर भिलाई वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी ।ऐसी तस्वीरें हिंदुस्तान में सौहार्द की नज़ीर पेश कर रही हैं।

राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष सोहेल राईन ने बताया कि संस्कारो ओर त्यौहारों की नगरी कहे जाने वाला भिलाई शहर ने फिर एक बार साबित कर दिखाया है कि यहां आपसी भाईचारे की तहजीब अब भी कायम है और आगे भी रहेगी। इसका उदाहरण हमारी हुसैनी सेना के तमाम नौजवानों ने हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में जा रहे श्रद्धालुओ को मोहब्बत का शरबत पिलाया और चना बाटकर सभी स्वागत किया। हमारा भिलाई मिनी इंडिया कहलाता है यहां सभी धर्म के लोग निवास करते है और आपसी भाईचारे का ऐसे ही एक दूसरे के त्यौहार मिल जुल कर बनाते आए हैं।।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सोहेल राईन,मो.रईस इमाम(गोल्डी)आफताब अंसारी,अज्जू अहमद चौहान,अजमत हुसैन (लल्लू) शेख यासीन,परवेज सलमानी,रमजान खान, हैदर अली, जिम्मी भाई,इमरान भाई,गुफरान, शाहिद भाई,साबिर अहमद,लुकमान,इमरान,अरमान रजा,मो.जाफर (जानी) छोटू गौस,सोहेल अहमद,जहांगीर,मो.अफजल, मो.फेजान,दानिश,अफसर अन्य कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!