कांग्रेसी नेता निरंजन बिसाई ने ली प्रेसवार्ता;मेरे नेता और मेरी छवि खराब करने वालों पर करूंगा कानूनी कार्यवाही-बिसाई

भिलाई।नारी शक्ति बेंथो उड़िया समाज के निरंजन बिसाई ने प्रेस वार्ता लेकर बताया की 6 अप्रेल को श्री श्री श्री माँ सिन्धु पटरानी पूजा महोत्सव का आयोजन जवाहर नगर भिलाई मे हमारे द्वारा किया गया था, लेकिन कुछ लोगो ने अपना कार्यक्रम बता कर कार्यक्रम को ख़राब करने की कोशिश की गई और उस कार्यक्रम मे अपने समिति के नाम के फलेक्स को हमारे टेंट मे लगाया जा रहा था, जिसपर मना करने पर,जुदिस्टि बिसाई उर्फ़ राजू बिसाई एवं उसके बच्चे के साथ सीमाद्री बिसाई, निरंजन दलाई, जगबंधु साहू,निरंजन साहू दवारा मारपीट किया गया,जिसपर पूरी नारी सक्ति टीम दवारा वैशाली नगर थाने में एफआईआर कराया गया। इन लोगों के द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि यह कार्यक्रम उनके द्वारा कराया जा रहा था, जो कि गलत है। वह कार्यक्रम नारी शक्ति द्वारा आयोजित किया जा रहा था।

प्रेस वार्ता में निरंजन बिसाई ने बताया कि जब से मुझे विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है तब से मुझे और मेरे नेता के नाम को खराब करने के लिए कोशिश कर रहे थे, और उस कार्यक्रम में यही किया गया, निरंजन बिसाई ने बताया कि एम राजेश्वरी के मकान को मेरे दवारा कब्ज़ा करना बताया जा रहा है जबकि उसके दवारा पैसा लेकर उक्त मकान को अनुबंध कर नोटरी करवाया गया हैं और मुझे सौपा गया है, और वह लोग राउरकेला अपने गांव चले गए थे, अब आकर वह फिर उस मकान पर अपना दावा कर रहे हैं,जबकि उस मकान के बदले 14 लाख रूपये लेन देन किया गया हैं,उस महिला और उनके दोनों पुत्रो दवारा मुझे झूठे मामले मे फसाने और बदनाम करने की कोशिश लगातार की जा रही है मकान कब्ज़ा का आरोप पूरी तरह झूठा हैं वह मेरे से लिया गया पैसा वापस करें और मकान ले ले मुझे कोई आपत्ति नहीं, मेरे नेता और मेरे एवं मेरे समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वालों के खिलाफ मैं न्यायालय की सरण मे जाऊंगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!