
भिलाई नगर।सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर डेरा बस्ती में बुधवार को वार्ड वासियों ने अवैध शराब,गांजा बेचने की बढ़ती घटना को देखते हुए लगातार मिल रही शिकायत ओर मारपीट की घटना को देखते हुए पुलिस कार्यवाही नहीं होने से नाराज़ वार्ड वासियों ने सैकड़ों की तादात में बस्ती का घेराव कर दिया था।

पुलिस विभाग की कार्रवाई का इंतजार
लगातार हो रही घटना से गुस्साए वार्ड वासियों ने डेरा बस्ती का घेराव कर दिया,सैकड़ों की तादाद में लोग ने बस्ती के अंदर घुस कर खुद ही अवैध शराब और गांजा बेचने वाले को पकड़ने बस्ती में प्रवेश कर गए । आनन फानन में सुपेला पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को शान्त कराया।अब वार्ड वासियों को पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार रहेगा।
आम जनता की सुरक्षा पर खतरा
यह घटना यह भी संकेत देती है कि जिले में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। वार्ड वासी पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठा रहे है । जहां महज 500 मीटर के दूरी में सुपेला थाना होने के बावजूद खुले आम शराब गांजा बेचा रहा है !वही सड़क पर राहगीरों से लूट पाट की घटना भी लगातार उस क्षेत्र में हो रही है। इस तरह की घटनाएं होने से वार्ड वासियों में काफी आक्रोश है ।
गांजा तस्करी का बढ़ता खतरा
डेरा बस्ती में गांजा तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं, और यह घटना इस बात की पुष्टि करती है कि खुले आम इस तरह के अवैध कार्य में किसका संरक्षण प्राप्त है वो कौन लोग इस अवैध धंधे में लिप्त हो सकते हैं! आस पास के निवासी आए दिन इस घटना से ने कि परेशान है।