

भिलाई नगर।कल रात लगभग 12 बजे सुपेला नया अंडर ब्रिज थाना भिलाई नगर सुपेला से सेक्टर ओर जा रहे ऑयल ट्रक अचानक से सुपेला अंडर ब्रिज पर बीचो बीच पलट गया जिसमें ऑयल भरा हुआ था ,सूचक द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तात्काल सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने ऑइल ट्रक पर फ़ोम की बौछार कर ऑइल ट्रक एवं अंडर ब्रिज पर भरे गैस को बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और ट्रक पर आग लगने से बचा लिया गया। वाहन क्रमांक CG04JD3956घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है जो पुलिस बल द्वारा जांचा जा रहा है।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह,सहायक प्रभारी अग्निशमनएफ प्रवीण बारा,अग्निशमन दल प्रभारी धन्नू यादव,अग्निशमन कर्मचारी संतोष मढ़रिया,नरोत्तम टंडन,अवतार सिंह, हीरामन ठाकुर,द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थल पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की खाक जननी की घटना नहीं हुआ ।