भिलाई में हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार, दिया भाईचारे का संदेश

भिलाईनगर। जहां एक तरफ लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ बजाने को लेकर विवाद जारी है। वहीं, भिलाई वार्ड 35 शारदा पारा में हिन्दू भाई धर्मेंद गुप्ता ने रोजा इफ्तार करवाकर भाईचारा का संदेश दिया है।रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई पूरे एक माह तक रोजा रखते हैं।हर दिन शाम को रोजा इफ्तार में शामिल होते हैं। इसी कड़ी में भिलाई में शनिवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों के साथ हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की,सभी लोगों ने आपसी भाई-चारे की दुआ मांगी।

वार्ड पार्षद सलमान इंजीनियर ने बताया कि… भिलाई मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है जहां सभी मजहब के लोग निवास करते है सभी त्योहार एक साथ मिलकर मोहब्बत से बनाते है आज हिन्दू मुस्लिम भाई एक साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुए है भिलाई में गंगा-यमुनी तहजीब के साथ सभी धर्म के लोग प्यार से रहते हैं। उन्होंने लगों से अपील कि देश में शांति हो और हिन्दू-मुस्लिम को भड़काने जैसे प्रवृति लोग अपने आप को बदले। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए यह देश हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का है। आपसी भाईचारा बना रहे यही मकसद से हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को रोजा इफ्तार करवाया है।

oplus_0

रोजा इफ्तार के आयोजक धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि…हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई है,हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी से पूरे देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!