छाया पार्षद निखिल सोनी ने वार्ड 23 गुरु घासीदास नगर के गली मोहल्ले के सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने एवं पानी की समस्या के लिए जोन कमिश्नर को दिया ज्ञापन

भिलाई नगर।वार्ड 23 गुरु घासीदास नगर के छाया पार्षद निखिल सोनी के नेतृत्व में नगर निगम जोन 2 के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया की सड़कों पर आवारा पशुओ के लगातार विचरण से लोग परेशान हो रहे हैं। आवारा पशुओं के कारण वार्ड में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

वार्ड में एवं पूरे शहरों में भी सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण करने से लोगो के बीच बड़ी समस्या बनी रहती है। आवारा पशुओं के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें गंभीर चोट लगने का डर बना रहता है। कई लोगों द्वारा अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ दिये जाने से लोगो को आवाजाही में परेशानी हो रही है।अक्सर पशुपालक पशुओं का दूध निकालने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं।

निखिल सोनी ने ज्ञापन देकर उनसे निवेदन भी किया की नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु विशेष टीम बनाकर दो पालियों में धर-पकड़ की कार्रवाई कि जाए ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ कर गोठानों में रखा जाए। और पालतू पशु जो की उनके मालिक द्वारा उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है,ऐसे पशुओं को रोड पर ना छोड़े और ऐसे पशुओ को पकड़ कर उन पर जुर्माना लगाया जाए ताकि उन्हें दोबारा सड़कों पर खुला ना छोड़े। और वार्ड 23 में स्थित जामुल थाना के सामने 20 से 25 घरों का बसेरा है जिसके सामने से पाइपलाइन गई हुई है परंतु वह चालू स्थिति में नहीं है, उसे सुचारू रूप से मरम्मत कर नल में पानी देने हेतु भी ज्ञापन दिया गया। जिसमें वार्ड से वेंकट राव, सुदामा चौहान,त्रिभुवन साहू,शब्बीर खान, शम्मी ठाकुर, परमजीत अरोड़ा, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!