![](https://cgdilse.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0002.jpg)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच बिलासपुर नगर निगम से बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज की गई है। यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है। पूजा विधानी को आज शाम पांच बजे तक दस्तावेज प्रस्तु करने का समय दिया गया है।
बता दें कि बिलासपुर नगर निगम में बीजेपी ने पूजा विधानी को टिकट दिया है। इसी के साथ ही पूजा विधानी ने नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति जताई है। अब बीजेपी के नामांकन पर समस्या आ गई है। उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर अन्य प्रत्याशियों ने भी आपत्ति जताई है।
आज शाम तक पेश करना होंगे दस्तावेज
बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी को निर्वाचन आयोग की ओर से आज 29 जनवरी को शाम पांच बजे तक अपने जाति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यदि वे शाम तक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाती हैं तो उनके नामांकन की प्रक्रिया को रद्द भी किया जा सकता है। ऐसे में अब बिलासपुर नगर निगम में सियासी पारा हाई हो गया है।