- भिलाई में बिल्डर की कार बम ब्लास्ट।
- आरोपी गिरफ्तार
![](https://cgdilse.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0002.jpg)
भिलाई नगर।मंगलवार की शाम को एक बिल्डर की कार को बम से उड़ाने की कोशिश के मामले में आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीती शाम कार में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही तत्काल स्मृति नगर चौकी पुलिस व सुपेला पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उस नकाबपोश हुलिए को तलाशा गया जो सीसीटीवी में कार की कांच पर कुछ प्लांट कर निकलता दिखाई दे रहा था। आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग की गई स्कूटी और मोबाईल जब्त कर लिया गया है।गौरतलब हो कि 28 जनवरी को संजय बुंदेला पिता निर्मल बुंदेला निवासी जवाहर नगर भिलाई ने सूचना दिया कि प्रकाश महोबिया के साथ मिलकर कौशल बिल्डकॉन इंदू आईटीआई के पास ऑफिस स्थित है, शाम 06:00 बजे के आसपास आफिस के सामने खड़ी कार डस्टर सीजी 07 एसी 9990 को किसी विस्फोटक वस्तु से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिह संधू एवं एसीसीयू की टीम गठित कर सूचना को हर एंगल से पीड़ित की कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, दुश्मनी तथा अन्य कारणो के संबंध में पता तलाश की गयी।
एसपी ने बताया कि जांच दौरान सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर प्राथी कि ऑफिस में कार्यरत सभी महिला पुरुष कर्मचारियों के चिर परिचित एवं रिश्तेदारों संबंधों की जानकारी एकत्र की गयी ।सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त वीडियो के आधार पर संदेही के कद काठी हुलिया कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर पूजा सिंह के पति से मिलता जुलता पाया गया । पूजा सिंह के पति देवेंद्र सिंह को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करते रहा। कड़ाई से पुछताछ करने पर संजय बुंदेला के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने की शंका पर अपने मोबाइल फ़्लैश टैग ऐप डाउनलोड कर अपने पत्नी के मोबाइल में इंस्टॉल करने पर दोनों के मध्य अवैध संबंध होने की संदेह पर संजय बुंदेला को डराने के लिए स्वयं बच्चों के खिलौने वाले रिमोट से यूट्यूब देखकर टाइगर बम का इस्तेमाल करने हुए बम बनाकर डस्टर गाड़ी को ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त करना बताया ।आरोपी देवेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय नारद सिंह निवासी लोक भारतीय स्कूल के पास रामनगर भिलाई को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड में न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की शाम मोहबिया बिल्डर भांजे की कार में मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे एक युवक ने कार के नीचे बम लगाया और वहां से भाग गया। उसके जाने के कुछ समय बाद बम कार में ब्लास्ट हो गया, हालांकि ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।धमाके से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
![](https://cgdilse.com/wp-content/uploads/2025/01/1000363397.jpg)
धमाके की आवाज दूर तक दी सुनाई
बम का धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कुछ दूर तक सुनाई दी। वहीं घटना के समय बिल्डर प्रकाश महोबिया, उनका भाजा संजय बुंदेला सहित फर्म के अन्य कर्मचारी ऑफिस में ही थे। धमाके की आवाज सुनकर वे लोग बाहर निकले, लेकिन बम के धुंए के चलते कुछ देर तक कुछ भी स्पष्ट नहीं दिखा।