कांग्रेस को मिला नया पता, 252 करोड़ रुपये की लागत से बने हाईटेक दफ्तर का उद्घाटन

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने नई दिल्ली में अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन किया है। 9 (A) कोटला रोड पर स्थित यह भवन 252 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके निर्माण में लगभग 15 साल का समय लगा। सोनिया गांधी ने इस हाईटेक दफ्तर का उद्घाटन किया, जिसमें राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में नए पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन किया।

कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर क्या बोले कांग्रेस नेता

कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “यह बहुत अच्छा संकेत है। देश को एक जीवंत विपक्ष की जरूरत है। सभी धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी ताकतों के लिए एक साथ आने का यह बहुत स्वागत योग्य अवसर है।” वहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, “यह कांग्रेस के लिए अच्छी खबर होगी। आज से शुरू होने वाला नया चरण उतना ही अच्छा होगा, अगर बेहतर नहीं होगा।’ कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “24, अकबर रोड ऐतिहासिक था और ऐतिहासिक रहेगा। इसने हमें 4 प्रधानमंत्री दिए, हम 24 साल सत्ता में रहे और 22 साल विपक्ष में रहे।उस कार्यालय में हमारे अच्छे और बुरे दिन दोनों आए। कांग्रेस पार्टी और देश को उस कार्यालय से बहुत कुछ मिला। हम बहुत उत्साह के साथ इस नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में जाने वाले हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!