पॉवर हाउस ,कुम्हारी (नेशनल हाईवे ) एवं नंदनी रोड में खडी भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अभियान चलाकर की कार्यवाही

🔸 वाहन मालिक व ड्रायवर दोनो के उपर धारा 283 के तहत 05 वाहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही

🔸 वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया गया।

🔸 सडक किनारे गैरेज संचालन करने वालों को वाहन सडक पर खडा न कराने हेतु समझाईस दी गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की धारा 283 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया।

आज निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया  निरीक्षक बोधीराम धीरहे एवं उनकी टीम के द्वारा नेशनल हाईवे एवं नंदनी रोड में सडक पर खडे 05 भारी वाहन क्रं सीजी 04 एमसी 4114, एमएच 27 बीएक्स 7771 एनएल 01 एफ 9727 आरजे 09 जीडी 6956 आरजे 27 जेडी 0996 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छावनी एवं कुम्हारी में धारा 283 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। साथ ही सडक किनारे गैरेज संचालन करने वाले को समझाइश दिया गया कि सडक पर वाहन खडा कर कार्य न करें जिससे सडक जाम एवं दुर्घटना की संभावना निर्मित होती है।

    यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सअप नंबर 9479192029 पर सूचना जानकारी दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!