भिलाई नगर। इस्पात नगरी भिलाई में एक होटल की लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत सनसनीखेज मामला सामने आया है घटनास्थल सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रा मौर्य टॉकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में होटल जुमांजी में यह घटना हुई है युवक लिफ्ट में फंस गया था। ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है। घटना गुरुवार की रात्रि 11:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।
भिलाई शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, ने बताया कि मृत युवक की पहचान विनय गुप्ता पिता बसंत कुमार गुप्ता 32 साल के रूप में हुई है। वह कर्मा स्कूल के पास पांच रास्ता सुपेला का निवासी था। युवक के शव को शुक्रवार सुबह निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुपेला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि कल रात युवक के लिफ्ट में गिरने की सूचना मिली। फ़ौरन टीम मौके पर भेजी गई। चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक चौथी मंजिल पर गया था। आशंका जताई जा रही है कि वापस आते समय उसने लिफ्ट का प्रयोग करने दरवाजा खोला, लिफ्ट आई भी मगर तब वो भीतर नहीं गया। कुछ समय बाद जब लिफ्ट नीचे चली गई तो युवक दरवाजा खोल भीतर चला गया और लिफ्ट केज में वह नीचे रूकी लिफ्ट के ऊपर गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी।
सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि युवक चौथे माले से गिरा था। लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर उसे बाहर निकला गया। उसे उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह पूरी घटना कैसे हुई है,
इसकी जांच चल रही है। वहीं होटल की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी प्रबंधन से मांगी गई है। पुलिस के अनुसार युवक कैसे गिरा कौन से वाले से गिरा यह अभी स्पष्ट नहीं है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहे हैं।
चौहान स्टेट में कुछ लोगों ने बताया कि विनय नशे में था और काफी देर से वह चौहान स्टेट के फ्लोर पर देखा गया। आशंका यह भी है कि नशे की मदहोशी में वह लिफ्ट केज के गड्ढे में जा गिरा होगा। विनय कर्मा स्कूल के पीछे सुपेला निवासी बसंत गुप्ता के दो लड़कों में बड़ा बेटा था। उसके मौत की खबर से मोहल्ले और घर में मातम पसर गया। विनय आकाशगंगा सुपेला में नारियल पानी बेचता था। बसंत गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से विनय की मौत के संबंध में जांच की मांग की है।