भिलाई के कृष्णा पब्लिक स्कूल पर केस, खसरा नंबर बदलकर जमीन हड़पने का आरोप,उद्यान की जमीन पर बना दिया स्कूल

भिलाई। पुलिस ने कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के कृष्णा पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।स्कूल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। स्कूल पर आरोप है कि उसने नगर निगम का खसरा नंबर बदल दिया। खसरा नंबर बदलने के बाद प्लांटेशन के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण कर दिया। सुपेला पुलिस अब शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

कृष्णा पब्लिक स्कूल पर आरोप…शिकायतकर्ता रवि शर्मा के मुताबिक सुपेला थाना पुलिस अब फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एक आर्किटेक्ट और निगम के ही अधिकारी कर्मचारी इसमें आरोपी बनाए गए हैं। आरोप की मिलीभगत के जरिए खसरा नंबर को बदला गया। फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन का बड़ा हिस्सा कब्जाया गया।

पटवारी हल्का नं 15 खसरा नं 836/837 आबंटित भूमि 22910/73089 जो कुल रकबा 95 हजार 999 वर्गफुट भूमि का था उसे खसरा नं 306 लिखकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया गया।षडयंत्र पूर्वक नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत घपला किया गया. – रवि शर्मा, शिकायतकर्ता

शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। सपेला थाना पुलिस जांच कर रही है। फ्रॉड की शिकायत के बाद जांच की जा रही है। – सुखनंदन राठौर, एडीशनल एसपी, दुर्ग

प्लांटेशन वाली जगह पर बना दिया स्कूल…शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस जगह पर पौधारोपण किया जाना था वहां पर भवन निर्माण करा दिया गया। इस मामले पर साल 2016 में नगर निगम भिलाई को शिकायती पत्र दिया गया। इस विषय की जांच कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम भिलाई द्वारा करवाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!