भिलाई नगर।जुनवानी के सूर्या मॉल के मैनेजर के साथ वहां के एक दुकान संचालक ने भाई और पिता के साथ मिलकर पिटाई कर दी। उन लोगों ने मैनेजर को लात घूसों और चप्पल से बुरी तरह मारा। बाद में मैनेजर की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी… दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि विनोद सिंह ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।जो सूर्या मॉल में मैनेजर के पद पर हैं। शनिवार को जब वो अपनी ड्यूटी पर मॉल का निरीक्षण कर रहे थे तो उसी दौरान उनके ऊपर रंगोली बैंगल्स दुकान के संचालक प्रशांत गुप्ता ने हमला कर दिया।विनोद मॉल के फर्स्ट फ्लोर का सुबह करीब 11.30 बजे निरीक्षण कर रहे थे। रंगोली बैंगल्स दुकान के पास जैसे ही पहुंचे दुकान संचालक प्रशांत गुप्ता उन्हें मारने दौड़ा। इससे पहले कि वो अपना बचाव करते और कुछ समझ पाते प्रशांत के साथ उसका भाई रोहित गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता वहां आ गए। इसके बाद तीनों ने विनोद गुप्ता को फर्श पर पटक दिया और लात घूसों से बुरी तरह पीटा- सुखनंदन राठौर, एएसपी
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल…पुलिस के मुताबिक विनोद को बचाने के लिए वहां का स्टाफ दौड़ा, लेकिन आरोपी उसे मारते रहे। आरोपियों ने स्टाफ के आने पर भी विनोद सिंह को नहीं छोड़ा। इसके बाद विनोद सिंह ने आरोपियों के खिलाफ स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन सभी जमानत पर छूट गए। वहीं अब मॉल के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।