भिलाई नगर । आयुष्मान भारत योजना का लाभ घर-घर तक पहुंचे इसके लिए वार्ड 23 के छाया पार्षद व भाजयुमो भिलाई जिला प्रचार प्रसार मंत्री निखिल सोनी द्वारा मोहल्ले और छोटे-छोटे गलियों में भी शिविर लगवा कर घर-घर तक लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार हेतु लाभ दिया जाता है। इस योजना में निर्धारित अस्पतालों में आयुष्मान भारत का कार्ड दिखाने पर मुफ्त में उपचार मिलता है।
सभी कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्ची धारी ऐसे सभी लोग जिनका नाम जनगणना 2011 में है वह सभी पात्र हैं।
क्या-क्या दस्तावेज साथ लाना होगा??आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को राशन कार्ड, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा और ई-श्रम कार्ड के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा जिससे कि उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाया जा सके।।