दुर्ग।दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों में बड़ा फेरबदलवकीय है ।7 इंस्पेक्टरों को बदल दिया गया है ।लिस्ट में निरीक्षक, एएसआई, के भी नाम शामिल है।
दुर्ग एसपी ने वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा को थाना प्रभारी अमलेश्वर, निरीक्षक केशव राम कोसले को अमलेश्वर से पद्मनाभपुर, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद धु्रव को पद्मनाभपुर से रीडर प्रथम पु.अ कार्या दुर्ग, निरीक्षक वंदिता पनिकर प्रभारी स्मृति नगर से प्रभारी धमधा, निरीक्षक युवराज साहू थाना खुर्सीपार से थाना प्रभारी धमधा, निरीक्षक पी.ड़ी चन्द्रा को थाना प्रभारी धमधा से रक्षित केंद्र दुर्ग और निरीक्षक रमेश प्रसाद निषाद को रीडर प्रथम पु.अ. कार्या दुर्ग से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है।
देखिए लिस्ट….