भिलाई के कैदी पिंटू की मौत;रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम, लूट के आरोप में दुर्ग जेल में बंद था आरोपी

थाना सुपेला अंतर्गत चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 1104/2024 धारा 115(2),309(4),3(5) बी एन एस (लूट) के प्रकरण में फरीदनगर डेरा निवासी आरोपी पिंटू नेताम को दिनांक 18-10-24 को अन्य दो आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था आरोपी पिंटू नेताम 18-10-24 से केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध था।

दुर्ग। दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद लूट के आरोपी की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। भिलाई के कैदी पिंटू के साथ पुलिस ने थाने में मारपीट की, यह आरोप लगाकार परिजनों ने स्‍मृति नगर चौकी का जमकर हंगामा किया और थाने में पथराव कर दिया।पुलिस की कैद में मौत के मामले में अब पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में पिछली तीन महीने में 2 लोगों की जेल में मौत हो गई है। मालूम हो कि दो दिन पहले लूट के आरोप दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद पिंटू नेताम की मैकाहारा रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों ने किया था हंगामा…21 नवंबर को स्‍मृति नगर चौकी पर पिंटू के परिजनों ने हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने पिंटू के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इससे पिंटू की हालत खराब हुई है। पुलिस के द्वारा पिंटू से मुलाकात भी करने नहीं दी गई। इससे परिजनों में आक्रोश व्‍याप्‍त है।18 अक्‍टूबर को आरोपी को पकड़ा था

जानकारी के अनुसार थाना सुपेला अंतर्गत…चौकी स्मृतिनगर में बीएनएस (लूट) के प्रकरण में फरीदनगर डेरा निवासी आरोपी पिंटू नेताम को पुलिस ने अन्‍य दो आरोपियों के साथ 18 अक्‍टूबर को अरेस्‍ट किया था। इसके बाद उन्‍हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी पिंटू नेताम 18 अक्‍टूबर से आरोपी पिंटू सेंट्रल जेल दुर्ग में बंद था।

बीपी लो होने पर किया था भर्ती…मीडिया रिपोर्ट्स के अनसुार केंद्रीय जेल में बंद आरोपी पिंटू की गिरफ्तारी के करीब 28 दिन बाद 15 नवंबर को 2024 को अचानक तबीयत खराब हुई। जांच में उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया था, उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भर्ती किया था। यहां से उपचार के बाद डिस्‍चार्ज किया गया। इसके बाद 17 नवंबर को वापस केंद्रीय जेल दुर्ग वापस भेजा गया था।18 नवंबर को उसका ब्लड प्रेशर लो होने की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने फिर मेकहारा अस्पताल रायपुर भर्ती कराया। जहां डॉक्‍टर्स ने ब्रेन स्ट्रोक के कारण ब्लड प्रेशर लो व ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई कम के चलते आईसीयू में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान 21 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!