भिलाई के स्मृति नगर चौकी में कल रात पथराव एवं पुलिस से झूमाझटकी करने वाले 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज

भिलाई नगर। भिलाई के स्मृति नगर चौकी में कल रात पथराव एवं पुलिस से झूमाझटकी करने वाले 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।वीडियो फुटेज के आधार पर और भी कार्रवाई की जाएगी। भिलाई के स्मृति नगर थाने का डेरा बस्ती के 100 से अधिक लोगों ने घेराव कल घेराव कर दिया था,साथ ही पुलिसवालों के साथ नशे में जमकर हुज्जतबाजी भी की । चौकी प्रभारी और सीएसपी से धक्कामुक्की की गई। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दरअसल लूट के मामले में फरीद नगर स्थित बस्ती से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दुर्ग सेंट्रल जेल में आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे रायपुर मेकाहारा में भर्ती कराया गया। जैसे ही आरोपी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चौकी का घेराव कर दिया। उनकी माने तो आरोपी पिंटू नेताम को पुलिसकर्मियों ने पीटा है।

पुलिस से धक्कामुक्की करती रही भीड़…सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को लूट की एक घटना हुई थी। स्मृति नगर चौकी ने इसमें लूट और अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में डेरा बस्ती निवासी पिंटू नेताम को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का मोबाइल और नगद रकम जब्त किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इसके बाद पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजन और बस्ती के सैकड़ों लोगों ने बुधवार रात को चौकी का घेराव कर दिया। नशे में थाने के बाहर हंगामा करते रहे। मना करने और काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान तीन थानों के टीआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूद रहने के बाद भी डेरा बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे।

नशे की हालत में समझने को तैयार नहीं थे परिजन…पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बारे में सेंट्रल जेल प्रबंधन जानकारी देगा, लेकिन परिजन पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाकर विरोध करते रहे।महिलाओं ने चौकी प्रभारी वंदिता से धक्कामुक्की कर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी से लाठी छीनने लगीं। मामला बेकाबू होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोग और आक्रोशित हो गए। इसके बाद भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!