भिलाई नगर ।वार्ड 23 गुरु घासीदास नगर, दुर्गा मंच प्रांगण भिलाई में 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को दृष्टि नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के छाया पार्षद निखिल सोनी ने भी शिरकत की और लोगों की मदद के लिए आगे आकर उन्हें और भी जानकारियां प्रदान करी और नेत्र जांच में उनके सहयोग की।
इस शिविर से लगभग 200 लोगों को लाभ मिला। और लगभग 36 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों से बात की और उन्हें आँखों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया। शिविर में मरीजों को विभिन्न प्रकार की आँखों की बीमारियों और उनके लक्षणों के बारे में बताया गया। लोगों को ज़रूरत पड़ने पर मुफ़्त आई ड्रॉप और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। दूर और निकट दृष्टि दोष के मामलों में, उनके जीवन को आसान बनाने में मदद करने के लिए उन्हें कुछ निम्न शुल्क लेकर चश्मा भी दिया गया।
वार्ड 23 छाया पार्षद निखिल सोनी का कहना था कि नियमित नेत्र जांच न केवल सटीक दृष्टि बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि मोतियाबिंन और ग्लूकोमा जैसी संभावित गंभीर नेत्र स्थितियों का पता लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन जांचों के महत्व को समझते हुए, यह सुनिश्चित करने के लिए एक कदम उठाया कि आने वाले समय में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र से संबंधित शिविर लगातार वार्ड में लगवाते रहेंगे ।